नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर जाएगें और श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धनखड़ 15 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के जम्मू की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर के मातृका सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद उपराष्ट्रपति पूजा-अर्चना के लिए कटरा में त्रिकूटा पर्वत पर माता वैष्णो देवी मंदिर और भैरों जी मंदिर भी जाएंगे।